MS Dhoni to retire for cricket trending hashtag worries fans | वनइंडिया हिंदी

2019-10-30 43

Indian cricket fans on social media went in panic mode early on Tuesday morning as #DhoniRetires started to trend on Twitter despite there being no news on MS Dhoni's retirement or his future plans as an India cricketer.Fans started discussing about Dhoni's achievements and records as a batsman and wicketkeeper with some even asking him to carry on playing for the country. Worried that he might announce his retirement soon, some fans even started tweeting with #NeverRetireDhoni and #ThankYouDhoni.

भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताने से लेकर देश को कई तरह की खास यादें देने वाले धोनी अब उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच गए हैं जहां उनके संन्यास की चर्चा हर रोज होने लगी है। 38 वर्षीय धोनी टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब क्रिकेट के छोटे प्रारूपों (वनडे और टी-20) में ही नजर आते हैं। हालांकि इस साल वर्ल्ड कप के बाद से धोनी पिछले ढाई महीने से टीम से दूर हैं और मैदान पर ना के बराबर ही दिखे हैं। ऐसे में हर कोई उनके संन्यास को लेकर असमंजस में है। यही वजह है कि सोमवार को देर रात ट्विटर पर #dhoniretires ट्रेंड होने लगा और हर कोई हैरान हो गया।

#MSDhoni #DhoniRetires #NeverRetireDhoni